Menu
blogid : 8105 postid : 12

भूख व कुपोषण से कराहता बचपन – कैसे होगा उद्धार ?

SARVODAYA
SARVODAYA
  • 3 Posts
  • 4 Comments

नंदी फाउंडेशन का सर्वेक्षण परिणाम अगर पूरी तरह से सही तस्वीर नहीं पेश कर रहा है तो भी आंशिक रूप से ही सही हमारे देश की एक काले अध्याय को जरूर पेश कर रहा है . देश में कुपोषण और भूख की समस्या ब्यापक रूप से विद्यमान है इसको झुठलाया नहीं जा सकता . भूख व कुपोषण को मिटाने के लिए चलने वाली अधिकांश सरकारी योजनायें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी हैं इसमें कोई शक नहीं है . ये योजनायें सिर्फ इसको चलाने वालों का पेट भर रहीं हैं .आंगनवाडी कार्यक्रम इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है . देश से भूख व कुपोषण जैसी गंभीर समस्या को मिटाने के लिए गंभीर प्रयासों की आवश्यकता है . इसके अतिरिक्त चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं की समय समय पर नियमित जाँच करने की भी आवश्यकता है जिससे की वे अपने मूल उद्देश्य से विमुख न हो सकें जांच की प्रक्रिया को स्थानीय स्तर पर करने की आवश्यकता है .

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply